चकरनगर (इटावा): मध्य प्रदेश सीमा पर स्थित पाडरी बाबा मंदिर में पूजा करने जा रही महिला के दुधमुंहे बच्चे ने भीषण गर्मी के चलते दम तोड़ दिया। लोडर में करीब 36 श्रद्धालु सवार थे और सभी आपस में सटकर बैठे थे। बच्चे की मौत से मां की चीख-पुकार से सभी की आंखें नम हो गईं।
इकदिल थाना के गांव ददौरा निवासी पंकज दोहरे की पत्नी पूजा देवी शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे ग्रामीणों के साथ एक लोडर से पाडरी बाबा मंदिर में पूजा करने जा रहीं थीं। वह अपने तीन वर्ष के बेटे बिट्टू को गोद में लिए थीं। चकरनगर कस्बा में पहुंचते ही महिला ने अपने बच्चे को देखा तो वह दम तोड़ चुका था। यह दृश्य देखकर मां के पैरों से जमीन खिसक गई। पीड़िता ने चीखते चिल्लाते हुए लोडर रुकवाया और रोती बिलखती हुई नीचे उतर गई।
घर से पहुंचे स्वजन बाइक से महिला के साथ बेटे के शव को घर ले गए। उक्त घटना से स्वजन में कोहराम मचा है। लोग भीषण गर्मी में लोडर की तपन और ऊपर से लोडर में भूसे की तरह भरे श्रद्धालुओं की वजह से दम घुटने से बच्चे की मौत होने की आशंका जता रहे हैं। एसडीएम अंत्ह्मानंद कठेरिया से जब मामले की जानकारी की गई तो उन्होंने बताया कि मृतक के माता-पिता संबंधित थाने में एफआइआर दर्ज काराएं। दुर्घटना बीमा और जो भी आर्थिक मदद हो सकेगी, हरसंभव कराई जाएगी।