बांदा: प्रेमी 55 साल का प्रेमिका 46 की। दोनों रिश्ते में भाई-बहन। प्रेमी दो शादियां कर चुका था और दोनों पत्नियां आत्महत्या कर चुकी हैं। प्रेमिका करीब 20 वर्ष पहले पति को छोड़ चुकी है। अब वह दबाव बना रही थी कि वह बच्चों को छोड़कर प्रेमी उसके पास रहे। प्रेमी शनिवार रात प्रेमिका के यहां पहुंचा। दोनों में विवाद हुआ और प्रेमी ने फंदा लगाकर जान दे दी। इसके बाद प्रेमिका भी छत से कूद गई। उसे चोटें आई हैं और मेडिकल कालेज में इलाज चल रहा है। घटना शनिवार रात अतर्रा के एक मुहल्ले में हुई।
बदौसा क्षेत्र निवासी किसान का प्रेम प्रसंग करीब 15 वर्षों से अतर्रा में रहने वाली ममेरी बहन से चल रहा था। स्वजन के अनुसार किसान की पहली पत्नी ने 2012 में आत्महत्या कर ली थी। प्रेम प्रसंग का पता चलने पर दूसरी पत्नी ने 10 वर्ष पहले जान दे दी।
दोनों पत्नियों से दो बेटे और दो बेटियां
दोनों पत्नियों से दो बेटे और दो बेटियां हैं। इनमें से एक बेटी की शादी हो चुकी है। प्रेमिका मायके में अकेले रहती है। उसकी एक बेटी है और उसकी भी शादी हो चुकी है। शुक्रवार को प्रेमी अपनी 15 वर्षीय पुत्री को लेकर जिला अस्पताल गया था। लौटते समय प्रेमिका के घर पहुंच गया। शनिवार शाम वह बाइक से बेटी को लेकर घर लौटने लगा।
रोकने पर आत्महत्या की धमकी
प्रेमिका ने उसे रोका और आत्महत्या की धमकी दी। इस पर प्रेमी रुक गया। साथ रहने लेकर रात में दोनों में विवाद हुआ। इसके बाद प्रेमी की बेटी को लेकर प्रेमिका सो गई। प्रेमी ने दूसरे कमरे में चारपाई के निवाड़ से पंखे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। तड़के करीब तीन बजे प्रेमिका को शव लटकता दिखा। वह छत पर पहुंची और नीचे कूद गई।
दिवंगत प्रेमी की बेटी ने बताया
दिवंगत प्रेमी की बेटी ने बताया कि रात करीब दो बजे तक पिता का बुआ से झगड़ा हुआ था। बुआ के सिर में दर्द हो रहा था तो पिता ने मालिश की थी। इसके बाद वह दूसरे कमरे में सोने चले गए थे। दिवंगत के पुत्र ने बताया कि पिता पर बुआ बच्चों को छोड़कर अपने साथ रहने का दबाव बनाती थी और आत्महत्या कर मुकदमे में फंसाने की धमकी देती थी। अतर्रा थाना प्रभारी प्रेमपाल सिंह ने बताया कि जांच की जा रही है।