प्रदेश के नए उभरती प्रतिभाओं को मंच देने का काम कर रहा 9am व चिराग इवेंट्
यूपी, बरेली। 9am व चिराग इवेंट्स की ओर से मिस्टर मिस व मिसेस उत्तर प्रदेश का सौंदर्य प्रतियोगिता इस बार झुमका शहर बरेली में होने जा रहा है।
9am इवेंट्स पिछले कई वर्षों के प्रदेश के युवाओं को एक मंच प्रदान करने का कार्य करती आरही है. और इस वर्ष अपना एक दशक भी पूरा करने जा रही है, इसी कड़ी में प्रदेश के नयी उभरती प्रतिभावों को मंच देने का काम इस बार बरैली शहर में करने जा रही है मिस्टर मिस व मिसेस उत्तर प्रदेश प्रतियोगिता में पहली बार नंन्हे छोटे बच्चों को शामिल किया जा रहा है।
संचालक विक्रम राव ने बताया
इस आयोजन के संचालक विक्रम राव ने बताया की इस समय सभी बच्चो की गर्मी की छुट्टियां हो चुकी है और वो सभी कुछ न कुछ नया करना चाहते है अपनी प्रतिभा को दुनिया के सामने लाना चाहते है, बरैली के एक बड़े रिसोर्ट में 22 जून को होने वाले
इस प्रतियोगिता के लिए अब तक तीन बार ऑडिशन लिए जा चुके है हर ऑडिशन में सैकड़ों की संख्या में नंन्हे बच्चों के साथ साथ मिस्टर, मिस व मिसेस ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया, इस प्रतियोगिता के लिए सभी वर्गों में दस दस प्रतिभागियों का चयन कर लिया गया है।
अंतिम मुकाबला 22 जून को
अंतिम मुकाबला 22 जून को देखने को मिलेगा। जिसमे कुल चार राउंड में फाइनल प्रतियोगिता होगी, टैलेंट राउंड के साथ तीन अलग अलग परिधानों पर सभी रैंप वाक करेंगे, देश की अग्रणी अखबार हिन्द भास्कर इस प्रतियोगिता का मीडिया पार्टनर के रूप अपनी महत्वपूर्ण योगदान कर रहा है। इस प्रतियोगिता में भोजपुरी फिल्म जगत की मशहूर अदाकारा प्रतिष्ठा ठाकुर बतौर सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप में सभी का हौसला बढ़ने के लिए मौजूद रहेंगी, हाल ही इनकी पवन सिंह व अरविन्द अकेला कल्लू के साथ गरम मसाला गाना काफी वाइरल हो रहा है।
निर्णायक मंडल में
निर्णायक मंडल में इंदौर की राखी जैन (मिस नार्थ इण्डिया) और आगरा की यशस्वी जो की ताज मिस इंडिया भी रह चुकी है सभी प्रतिभागियों को नए टिप्स देने के साथ अंतिम निर्णय देंगी। सभी को अब 22 जून का इंतजार हो रहा है, देखना है की किसके सर पर सजेगा इस वर्ष का मिस्टर उत्तर प्रदेश, मिस उत्तर प्रदेश व मिसेस उत्तर प्रदेश का ताज।