फतेहपुर। प्रेमी के साथ घर से भागी महिला पुलिस के बढ़ते दबाव पर शनिवार को बकेवर थाने पहुंच गई। उसने थाने में ही जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर स्वजन उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। वहां से उसे एलएलआर अस्पताल कानपुर रेफर कर दिया। रविवार शाम कानपुर में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। दिवंगत के प्रेमी को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।
थाना प्रभारी का कहना है कि महिला जहर खाकर थाने आई थी। बकेवर क्षेत्र के एक गांव निवासी 27 वर्षीय महिला की शादी चार वर्ष पूर्व हमीरपुर जिले के ललपुरा थाने के एक गांव में हुई थी। घरेलू विवाद को लेकर महिला दो माह पूर्व अपने तीन वर्ष के बेटे को ससुराल में छोड़कर मायके आ गई थी। वह 26 मार्च को बकेवर थाने के एक गांव निवासी प्रेमी गौरव के साथ कहीं चली गई थी। महिला के भाई नेबकेवर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस का दबाव बढ़ने पर महिला अपने प्रेमी के साथ शनिवार को थाने पहुंची।पुलिस ने प्रेमी की तलाशी ली तो उसके जेब से जहरीला पदार्थ निकला।
जब महिला सिपाहियों ने महिला की तलाशी लेनी चाही तो वह गेट से बाहर भागते समय उल्टियां करने लगी। इस पर पुलिस ने महिला के पति को सूचना दी। पति ने आकर महिला को पीएचसीसे एलएलआर अस्पताल कानपुर ले जाकर भर्ती कराया, जहां महिला ने इलाज के दौरान रविवार को दम तोड़ दिया।थाना प्रभारी महेश सिंह का कहना है कि महिला बाहर से ही जहरीला पदार्थ खाकर आई थी। थाना परिसर में आते ही उल्टियां करने लगी थी। उसकी कानपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई। उसके प्रेमी से पूछताछ की जा रही है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।