संतकबीर नगरः कोतवाली खलीलाबाद पुलिस ने 12.73 लाख गबन के आरोपित लेखाकार को सोमवार को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। इंडस्ट्रियल एरिया खलीलाबाद में संचालित दो फर्म से इसने गबन किया था। बस्ती जिले का यह आरोपित फरार चल रहा था। पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी।गत 12 दिसंबर को दी गई तहरीर में औद्योगिक क्षेत्र-खलीलाबाद निवासी शेखू खान ने उल्लेख किया था कि उनका इसी औद्योगिक ।
क्षेत्र में डिकोरियम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड
क्षेत्र में डिकोरियम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड व नेशनल प्लाईवुड सेंटर नामक दो फर्म है। वह इन दोनों फर्म के निदेशक हैं। बस्ती जनपद के लालगंज थाना के सपहा गांव निवासी शैलेश क उपाध्याय इन दोनों फर्म में लेखाकार के रूप में कार्यरत थे। व्यवसायिक लेन-देन से संबंधित लेखा-जोखा वही रखते थे। गुड्स सर्विस टैक्स (जीएसटी) फाइल व फर्म के कर्मियों का प्रोविडेंट फंड (पीएफ) जमा करने का कार्य भीयही करते थे।
डिकोरियम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के फर्म का जीएसटी जमा करने के एवज में एक लाख 04 हजार 954 रुपये, कर्मियों के पीएफ का 51,532 रुपये गबन कर लिया। नेशनल प्लाईवुड सेंटर के फर्म का जीएसटी जमा करने के नाम पर 94,182 रुपये गबन किया। फर्म के बैंक खाते से 10 लाख 22 हजार 940 रुपये निकाल लिए। उसने दोनों फर्म से कुल 12 लाख 73 हजार 608 रुपये गबन कर लिया। उन्होंने इनसे बात की। वह अपशब्द कहते हुए जान-माल की धमकी देने लगे। कंप्यूटर सिस्टम का आइडी व पासवर्ड बिना बताए फर्म को छोड़कर भाग गए।
पुलिस ने आरोपित लेखाकार के खिलाफ
इस पर पुलिस ने आरोपित लेखाकार के खिलाफ गबन, धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। फरार आरोपित की तलाश में पुलिस जुटी थी। प्रभारी पंकज पाण्डेय ने बताया कि सोमवार को पुलिस ने आरोपित लेखाकार को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।