प्रयागराज : सरायइनायत क्षेत्र की रहने वाली युवती की शादी सरायममरेज के युवक के साथ तय हुई। 15 अप्रैल 2024 में सगाई भी हुई। सगाई के बाद कई बार युवक उसे घुमाने के बहाने ले जाकर शारीरिक संबंध बनाया।
मार्च में युवक ने शादी करने से इन्कार कर दिया। यह बात युवती और उसके घरवालों को पता चली तो हतप्रभ रह गए। युवक और उसके स्वजन से बातचीत की, लेकिन कुछ नहीं हुआ। युवती अपनी मां के साथ 22 मार्च को सरायइनायत थाने पहुंची और तहरीर दी। लेकिन सुनवाई नहीं हुई तो उच्चाधिकारियों को प्रार्थना पत्र दिया गया। उच्चाधिकारियों के आदेश पर पुलिस ने राहुल पाल निवासी सरायममरेज के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।