बस्ती। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के तत्वाधान में आगामी 12 अप्रैल को व्यापारियों के मजबूत संगठन द्वारा वैश्य व्यापारी समागम का आयोजन किया गया है। जिसमें व्यापारी हितों समस्याओं तथा संगठन की मजबूती पर चर्चा होगी।
इस कार्यक्रम में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष एवं आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल तथा असम भाजपा प्रभारी हरीश द्विवेदी मुख्य अतिथि होंगे।कार्यक्रम संयोजक तथा संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष जगदीश अग्रहरि ने बताया कि बस्ती जनपद ही नहीं अपितु अन्य जनपद के व्यापारी भी समागम में आ रहे हैं।
आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल की अगुवाई तथा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश अग्रवाल के आशीर्वाद से यह संगठन पूरे प्रदेश के व्यापारियों के हितों की लड़ाई में हमेशा नंबर एक रहा है।कार्यक्रम के संयोजक श्री अग्रहरि ने पूर्वांचल के सभी व्यापारियों से कार्यक्रम में आने की अपील करते हुए हजारों की संख्या में आमंत्रण पत्र भेजा है।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष विवेकानंद मिश्र होंगे। जबकि कार्यक्रम की तैयारी तथा सफल संचालन के लिए संत कुमार कसौधन, संजय गुप्ता, अरविंद चौधरी, राम प्रसाद गुप्ता,पवन अग्रहरि, धर्मेंद्र जायसवाल, आंसू अग्रहरि, आकाश कसौधन, नीरज कसौधन, गौरव गुप्ता, देवांशु गुप्ता, वीरेंद्र बरनवाल, संजय अग्रहरी, रविंद्र कश्यप, रानू सिंह, दुर्गा कसौधन, माता प्रसाद कसौधन, विनोद कसौधन, ऋतिक कसौधन, सोनू कसौधन,दिनकर मद्धेशिया,शेखर साहू, अनमोल अग्रहरि,राधेश्याम जायसवाल, अजीत अग्रहरी, बलराम गुप्ता, रवि अग्रहरि, मनोज गुप्ता आदि व्यापारियों को जिम्मेदारी दी गई है कि सभी अपने कस्बे एवं बाजारों से काफी संख्या में व्यापारियों को व्यापारी समागम में लाने का काम करें।