संतकबीर नगर। बेलहर थाना क्षेत्र के पिपरा प्रथम में एक सप्ताह पूर्व हुई सड़क दुर्घटना में घायल हुए खेदू (60 वर्षीग) को इलाज के दौरान रविवार को मौत हो गई। खेदू साइकिल खेदू फाइल फोट से घर लौट रहे थे, तभी नवनिर्मित बेलाहर थाने के पास तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी थी। इसके बाद उनको गंभीर चोटें आई, और उन्हें पहले सीएचसी मेंहदावल फिर जिला अस्पताल और अंत में बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर किया गया, जहां उनकी मौत हो गई।
खेदू के परिवार में उनकी पत्नी रमपाती और उनके चार बच्चे हैं। इस घटना ने परिवार को तोड़कर रख दिया है। मृत्यु की जानकारी के बाद घर में कोहराम मच गया। स्वजन की चौख पुक्कार ने लोगों को अंदर तक हिलाकर रख दिया है। खेदू परिवार की आजीविका मजदूरी से चला रहे थे। अब उनके परिवार के सामने आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। घटना के बाद परिवार ने बेलहार थाने में शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है