Basti News Update: मुंडेरवा थाना क्षेत्र के गुमानारी गांव के बगल में स्थित रामजन्म चौधरी के खेत में बिजली के शार्ट सर्किट से आग लग गई। जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक उनका तीन बीघा गेहूं की फसल जल गई। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
बुधवार की दोपहर 12 बजे गुमानारी निवासी रामजन्म के गेहूं के खेत में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की लपटों को देखकर मौके पर जुटे ग्रामीणों ने पेड़ की टहनियों से और पंपसेट चलाकर आग पर काबू पाया। ग्रामीणों ने आग को बढ़ने से रोक दिया।