बस्ती। परसरामपुर थाने में तैनात सिपाही को पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने तत्काल प्रभाव निलंबित कर दिया गया है। थाने में शराब पीकर हंगामा करने की शिकायत एसपी को मिली तो सिपाही की शराब पीने की पुष्टि होने पर उन्होंने तत्काल प्रभाव से उसे निलंबित कर दिया। मामले की जांच सीओ हरैया को दिया है। इसके अलावा कार्यों में लापरवाही बरतने की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक ने वाल्टरगंज व कोतवाली थाने से संबंधित देो चौकी प्रभारियों को हटा दिया गया है।
जानकारी के अनुसार वाल्टरगंज थाने की चौकी गनेशपुर में तैनात इंचार्ज चन्द्रप्रकाश यादव व कोतवाली के रोडवेज चौकी के इंचार्ज उमेश वर्मा को पुलिस अधिकारी ने पहले भी चेतावनी दी थी, लेकिन आदत में सुधार में नहीं आने पर एसपी ने लाइन हाजिर कर दिया। अभी रिक्त पदों पर किसी की तैनाती नहीं की गई। ताबड़तोड़ कार्रवाई कर एसपी ने महकमे को संदेश दिया है कि पुलिस विभाग में अनुशासन सबसे महत्वपूर्ण है। ऐसी लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। समस्त पुलिसकर्मियों को अपने कर्तव्यों का पालन पूरी निष्ठा से करना होगा।