बस्ती। जिले के नगर थाना क्षेत्र में बच्चों के विवाद को लेकर मारपीट हो गई। पुलिस ने पीड़ित के तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया है।
पूरा मामला
नगर थाने के जोगीपुर गांव में बच्चों के विवाद को लेकर मारपीट हो गई। पुलिस को दी गई तहरीर में विश्वनाथ यादव ने आरोप लगाया है कि 10 अप्रैल को कुछ लोगों ने बच्चों के विवाद में उन्हें मारापीटा। उनके घर की महिलाओं को भी मारापीटा।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर संजय यादव, उसके भाई सुग्रीम, योगेन्द्र के अलावा महेन्द्र यादव पर मुकदमा दर्ज किया है।