बस्ती। बस्ती के परसरामपुर थाने के सिकंदरपुर में सड़क जाम करने वाले 150 लोगों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। ये लोग सोमवार को सड़क पर शव रखकर आवागमन अवरुद्ध कर दिया था।
घटना का विवरण
सिकंदरपुर गांव के नागरिकों ने परशुरामपुर लकड़मंडी मार्ग को करीब पांच घंटे तक ठप रखा था। एसडीएम और सीओ के आश्वासन पर पांच घंटे के बाद जाम हटाया गया था।
मुकदमा दर्ज
पुलिस ने सिकंदरपुर गांव के 150 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इनमें मंगली, सुभाष, विजय नाउ, ओमप्रकाश, राजेन्द्र मोदनवाल, सुल्तान, विशाल सोनी, आकाश, समयदीन गुप्ता, कलीमुद्दीन, सीताराम भुज, सियाराम भुज, राजकुमार उर्फ राजू कैटर्स, लवकुश मोदनवाल, परमानंद गुप्ता, प्रमोद, बलराम भुज, अभिषेक, अभिषेक गुप्ता, प्रदीप भुज, अंकुर गुप्ता, सुररू, बबलू, बृजेश, विशाल यादव, दंगली, जतनु, मनीता निवासी सिकंदरपुर, बंशी गुप्ता, संदीप निवासी फिरोजपुर, थाना मनकापुर गोंडा, विशाल गुप्ता निवासी आइटीआई मनकापुर, गोंडा व राजेश गुप्ता निवासी बनकटवा रेहरवा बाजार, बलरामपुर शामिल हैं
सीओ का बयान
सीओ संजय कुमार सिंह ने कहा कि सड़क जाम करके अपनी बात जबरदस्ती मनवाने का यह सही तरीका नहीं है। किसी के विरुद्ध अगर किसी को कोई शिकायत, असंतोष या गुस्सा भी है, तो इसके लिए तमाम प्रशासनिक व कानूनी विकल्प मौजूद हैं