बस्ती। रविवार को जिले के विकास खंड कप्तानगंज के एसडीजी इंटर कॉलेज के सभागार में वार्षिक अंकपत्र वितरण समारोह का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों को अंकपत्र के साथ ही होनहार बच्चों को मैडल के साथ पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ बस्ती के जिला सेवा योजन अधिकारी अवधेन्द्र प्रताप वर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला सेवा योजन अधिकारी अवधेन्द्र प्रताप वर्मा के द्वारा बच्चों को अंक पत्र वितरण के साथ साथ पुरस्कृत भी किया गया।
विद्यालय में बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा और उत्तम संस्कार को देखकर सभी अभिभावक ने विद्यालय की खूब प्रशंसा किया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक विजय चौधरी ने बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस दौरान
इस दौरान डायरेक्टर सुमन चौधरी, प्रधानाचार्य विनय प्रकाश तिवारी सहित कई मौजूद रहे।