सूरत में बस्ती के युवक की मौत, मचा कोहराम.
बस्ती। जिले के छावनी थाना क्षेत्र के सोहगिया गांव निवासी 25 वर्षीय संदीप कनौजिया गुजरात के सूरत मौत हो गई। शहर में हो वह में रहकर काम करते थे। सोमवार की सुबह शव उनका पटेल नगर मंदिर के गेट पर लावारिश हालत में मिला। मंदिर के पुजारी ने यह सूचना पटेल नगर पुलिस चौकी को दी। बताया कि एक 25 वर्षीय युवक का शव मंदिर के पास पड़ा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के जेब में पड़े मोबाइल से उसके घर पर संपर्क किया तो पता लगा कि युवक बस्ती जिले के छावनी थाना क्षेत्र के सोहगिया गांव का रहने वाला है।
उसकी पहचान राजू कनौजिया के पुत्र के रूप में हुई। सूरत पुलिस का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम करने के बाद उसे स्वजन को सौप देंगे। घटना की जानकारी होते ही स्वजन सूरत रवाना हो गए।