Eid Mubarak Wishes & Quotes: रमजान (Ramjan) के पाक महीने के बाद खुशियों का त्योहार EID आता है, और अपने सार ढेर सारी प्यार की सौगात लाता है। इस खास मौके पर मुबारकबाद भेजकर उन्हें स्पेशल महसूस करा सकते हैं। इसके लिए हम आपके लिए लाएं हैं कुछ बेहतरीन ईद मुबारक (Happy Eid) विशेज और कोट्स।
हर एक के हाथ में खुशियों की रसीद होगी,हर चेहरा है मुस्कुरा रहा कि आने वाली ईद होगी।हैप्पी ईद-उल-फितर
Eid mubarak wishes in hindi: ईद मुबारक कोट्स
हर ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा,
मिले हर कदम पर रजा-ए-खुदा।
फना हो लब्ज-ए-गम यही है दुआ,
बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा।
ईद मुबारक!
तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाए,
हो आपका मुकद्दर इतना रोशन कि,
आमीन कहने से पहले ही आपकी हर दुआ कबूल हो जाए।
ईद मुबारक।
रमजान के बाद आई है ईद,
खुशियां ही खुशियां लाई है ईद,
रहमतों की सौगात है ईद,
सभी को दिल से मुबारक हो ईद.”
Q.सबसे अच्छा ईद मुबारक संदेश क्या है?
A. ईद मुबारक! इस खास दिन पर, अल्लाह की दैवीय कृपा आपके जीवन को खुशियों, शांति और समृद्धि से भर दे । प्यार, हंसी और अनगिनत दुआओं से भरी एक खुशहाल ईद के लिए मेरी हार्दिक शुभकामनाएँ। ईद मुबारक!
Q.ईद मुबारक के लिए दो लाइन शायरी क्या हैं?
A. 1. ईद का दिन है कोई दुश्मन नहीं होता, ईद मुबारक.
2. तारों से आसमां में खिली रहे बहार, चांद के जैसा पाक हो सभी का प्यार, होता रहे यूं ही अपनों से दीदार, मुबारक हो तुमको ईद का त्योहार.
3. ईद पर उतरे खुशियों भरा चांद, सदा महकता रहे हमारा चमन, करम करे खुदा हम सभी पर, आबाद रहे सदा हमारा वतन, चांद रात मुबारक.