डेस्क, न्यूज (मथुरा)। इंटरनेट मीडिया में वर्दी के साथ फोटो व वीडियो डालकर महिलाओं को शादी का झांसा देकर फंसाने वाले फर्जी असिस्टेंट कमांडेंट को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में
पूछताछ में उसने अर्द्धसैन्य बल, आरपीएफ आदि में नौकरी लगवाने के नाम पर लोगों से ठगी करने की वारदात स्वीकार की है। आरोपित प्रयागराज का रहने वाला है। मथुरा में एक युवती को झांसा देकर शादी की और शोषण किया।हाईवे थाना क्षेत्र की युवती को उसके भाई की नौकरी लगवाने का झांसा देकर युवती का शोषण करने वाले प्रयागराज के थाना कोरांव निवासी हरीश कुमार उर्फ सौरभ श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर लिया।
खुद को बताया असिस्टेंट कमांडेंट
वह खुद को असिस्टेंट कमांडेंट बताता था। उसके कब्जे से पुलिस का स्टीकर लगी ब्रीजा कार, एसएसबी असिस्टेंट कमांडेंट का आइकार्ड, सीआरपीएफ यूनिफार्म बेल्ट, नेम प्लेट बोर्ड, यूपी पुलिस की कैप, दो आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, नौ एटीएम कार्ड, एक दर्जन व्यक्तियों के आधार कार्ड, दो लैपटाप,लैपटाप में बड़ी संख्या में फौज के जवान व अधिकारियों के फोटो, आधार कार्ड, स्वयं की वर्दी में फोटो आदि बरामद की है।
हाईवे थाना प्रभारी आनंद कुमार शाही ने बताया कि आरोपित प्रयागराज में एक प्राइवेट इंश्योरेंस कंपनी में एजेंट का काम करता है। बीमा कराने के लिए पुलिस व अर्द्धसैन्य बल के विभिन्न कैंप में विजिट करता है। वहां से फोटोग्राफ्स तथा सीआरपीएफ की वर्दी में वीडियो बनाकर फर्जी रूप से असिस्टेंट कमांडेंट बनकर लोगों को सरकारी नौकरी लगाने का लालच देता है और ठगी करता है।
महिलाओं को भी झांसा
कई महिलाओं को भी झांसा देकर उनसे शादी करने का लालच दिया। जबकि आरोपित शादीशुदा है। उसकी दो बेटियां हैं। स्वयं को गैर शादीशुदा बताकर पीड़िता से शादी करने का झांसा दिया था। इसका मुकदमा हाईवे थाने में भी दर्ज हुआ था। इसके बाद आरोपित को गिरफ्तार किया गया।