महिला सभासद की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जांच में जुटी पुलिस..
बस्ती। रुधौली नगर पंचाययत में विंध्यवासिनी वार्ड में महिला सभासद की रहस्यमय हालत में शव फंदे पर लटकता मिला। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैंगिंग से मृत्यु सामने आई है।
25 वर्षीय नंदिता मिश्रा की शादी अजय कुमार मिश्रा के साथ नौ साल पहले हुई थी और उनकी दो बेटियां व एक बेटा है। सभासद की छोटी बहन 14 वर्षीय महिमा भी उनके साथ रहती थी। उसे कमरे में अपनी दीदी का शव लटका मिला, तो तुरंत जीजा अजय को फोन कर जानकारी दी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया।
जांच में फील्ड यूनिट की फोरेंसिक टीम की भी मदद ली गई। एसएचओ विजय कुमार ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस क्षेत्राधिकारी रुधौली स्वर्णिमा सिंह ने बताया कि देर शाम महिला सभासद की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पुलिस को प्राप्त हो गई है।
हैंगिंग से मौत
रिपोर्ट में चिकित्सक ने हैंगिंग से मृत्यु का वजह माना है। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि सभासद ने स्वयं फंदा लगाया या किसी और ने लटकाया इन बिंदुओं पर जांच पडताल की जा रही है। सभासद नंदिता का सात वर्षीय बेटा अद्भुत, पांच साल की बेटी अनंता व तीन साल की अदिति का रो-रो कर बुरा हाल है।
मायके वाले पहुंचे मृतका के घरः मृतका का मायका सिद्धार्थनगर के डिड़ई शिवनगर थानाक्षेत्र मसैचा गांव में है। सूचना मिलते ही मायके पक्ष से पिता गिरीश तिवारी व अन्य लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। स्वजन शोक में डूबे हुए हैं। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मृतका के परिवार की ओर से अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है।
चेयरमैन व सभासद पहुंचे घरः सभासद नंदिता की अचानक मृत्यु की खबर सुनकर चेयरमैन नगर पंचायत रुधौली धीरसेन व अन्य वार्ड सभासद और उनके शुभचिंतकों का दिन भर तांता लगा रहा। घर पर भारी भीड़ जमा रही। हर कोई महिला सभासद की मृत्यु की सूचना से हैरान नजर आ रहा था।
सभासद पति वताए जा रहे हिस्ट्रीशीटरः महिला सभासद के पति अजय कुमार मिश्र रुधौली थाने के हिस्ट्रीशीटर बताए जा रहे हैं। पुलिस के मुताबिक उनके ऊपर करीब 13 साल पहले एक पूर्व ब्लाक प्रमुख की हत्या का केस दर्ज हुआ था।