गोरखपुर : बिना ले-आउट स्वीकृत प्लाटिंग कर अवैध तरीके से बसाई जा रही कालोनियों के खिलाफ गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने फिर सख्ती शुरू कर दी है।

प्राधिकरण उपाध्यक्ष के निर्देश
प्राधिकरण उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन के निर्देश पर बुधवार की जीडीए की प्रवर्तन टीम ने पीएसी और पुलिस बल की मौजूदगी में मेडिकल कालेज रोड स्थित सेमरा में पांच एकड़ में हुई अवैध प्लाटिंग को बुलडोजर की सहायता से ध्वस्त कर दिया।मौके पर दो से तीन फीट की बाउंड्रीवाल बनाकर प्लाटिंग की गई थी। खड़ंजे का निर्माण कराया गया था। टीम ने सभी को उखाड़ फेका। प्राधिकरण का कहना है कि बिना ले-आउट स्वीकृत कराए ही अवैध तरीके से निर्माण कराया जा रहा था।

नोटिस
कई बार नोटिस देने के बाद भी अभिलेख नहीं प्रस्तुत करने पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई।शहर की सीमा से सटे क्षेत्रों में बिना ले-आउट स्वीकृत कराए प्लाटिंग कर अवैध तरीके से बसाई जा रहीं कालोनियों पर जीडीए करीब दो साल से अभियान चलाकर कार्रवाई कर रहा है। अब तक ऐसी 50 से अधिक अवैध कालोनियां तोड़ी जा चुकी हैं जबकि इतनी ही कालोनियां कार्रवाई की जद में हैं। जैसे-जैसे विधिक प्रक्रिया पूरी होती जा रही है, प्राधिकरण ऐसी कालोनियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है।
प्राधिकरण सूत्रों के मुताबिक
प्राधिकरण सूत्रों के मुताबिक करीब आठ अवैध कालोनियों के खिलाफ ध्वस्तीकरण का आदेश पारित किया जा चुका है। जल्द ही इन्हें भी तोड़ा जाएगा। सभी कालोनियों का ले-आउट स्वीकृत नहीं है। इनमें से ज्यादातर का भू-उपयोग कृषि है।
जीडीए के प्रभारी मुख्यअभियंता ने की अपील
जीडीए के प्रभारी मुख्यअभियंता किशन सिंह ने लोगों से अपील की है कि भूखंड लेने के पहले उसका भू-उपयोग जांचने के साथ ही प्राधिकरण की वेबसाइट पर अवैध कालोनियों की सूची भी देख लें। उधर प्रवर्तन टीम ने बशारतपुर में एक अन्य अवैध निर्माण को भी सील कर दिया।
जीडीए उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन का कहना है कि अवैध निर्माण के खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।