औरैया : पड़ोसी के गाली गलौज करने से आहत युवती ने रविवार रात कंचौसी रेलवे स्टेशन पर लिच्छवी एक्सप्रेस के आगे कूदकर जान दे दी। स्वजन ने बताया कि युवती के भाई ने आरोपित परिवार की प्रेम विवाह किया था। तब से दोनों परिवारों में तनातनी चली आ रही है। आरोपित परिवार अक्सर गाली-गलौज करता था।
युवती से तीन वर्ष पहले कंचौसी के गांव महिपाल पुरवा निवासी अनुरुद्ध के बेटे धर्मवीर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि पड़ोस में रहने वाला आरोपित रविवार रात घर के बाहर गाली गलौज कर धमकी दे रहे थे। उसने 19 वर्षीय बहन साधना को समझाया और कमरे में सोने चला गया था। रात करीब 11 बजे साधना ने कंचौसी रेलवे स्टेशन पर डाउन ट्रैक पर दिल्ली से आ रही लिच्छवी एक्सप्रेस के आगे कूदकर जान दे दी।
धर्मवीर ने बताया
धर्मवीर ने बताया कि आरोपित पहले भी कई बार गाली-गलौज कर चुके हैं। सोमवार सुबह थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश बाबू चौहान कंचौसी चौकी प्रभारी प्रवीण कुमार फोर्स के साथ गांव पहुंचे। स्वजन व गांव के लोगों से घटना के बारे में पूछताछ की। पुलिस को लोगों ने बताया कि साधना के भाई सुमित ने पड़ोसी की बेटी से 2022 में प्रेम विवाह किया था। उसका एक बच्चा भी है।
प्रेम विवाह के बाद
प्रेम विवाह के बाद से दोनों परिवारों के बीच तनातनी चल रही है। आए दिन पड़ोसी गाली-गलौज करता था। इससे परेशान होकर युवती ने आत्महत्या की है। थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश बाबू चौहान ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजन को सौंप दिया है।