संतकबीर नगरः जिला न्यायाधीश महेंद्र प्रसाद चौधरी के निर्देशन और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व अपर जिला जज महेंद्र कुमार सिंह की पहल पर जिला कारागार में बंदी समस्या समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के सदस्यों से अपनी पीड़ा सुनाते हुए एक बंदी ने कहा कि 3500 रुपये में पुराना मोबाइल खरीदने की सजा भुगत रहा हूं।
कोतवाली खलीलाबाद के गोलाबाजार निवासी शाहिद उर्फ साहिल ने बताया कि कुछ समय पहले गुल्ली डंडा खेलने को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद मुकदमा दर्ज हुआ। जेल से छूटने के बाद उसने मोहल्ले के एक व्यक्ति से पुराना मोबाइल खरीदा, जो चोरी का था। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया और तीन अन्य मामलों में नामजद कर दिया। शाहिद ने अपनी बेगुनाही का दावा करते हुए भविष्य में कभी पुराना मोबाइल न खरीदने का संकल्प लिया और जेल से छुड़ाने की गुहार लगाई।।