कानपुर: प्रेम विवाह का विरोध करने पर मां की चाकू से गोदकर हत्या करने के आरोपित बेटे ने मां को मारने की धमकी दी थी। पुलिस को फोन पर धमकियों की आडियो रिकार्डिंग भी मिली है, जिसमें बेटे ने अपनी मां को धमकाया था कि मैं शादी उसी से करूंगा, तुम्हारी जान क्यों न लेनी पड़े। हनुमंत विहार थाना पुलिस ने आरोपित को जेल भेजा है।
फतेहपुर के रिफ्यूजी कालोनी के पीरनपुर निवासी 55 वर्षीय प्रमिला सिंह बेटे राजा सिंह के साथ रहती थीं। बेटे अलावा परिवार में दो बेटियां प्रीतू सिंह व आकांक्षा हैं। प्रीतू की शादी हनुमंत विहार के नारायणपुरी में हुई थी, जबकि आकांक्षा की फतेहपुर के राधा नगर में हुई थी। प्रीतू के मुताबिक, भाई राजा का फतेहपुर की एक युवती से प्रेम प्रसंग है। उसके स्वजन ने राजा से कहा था कि अगर मकान उसके नाम करोगे तो ही बेटी से शादी कराएंगे। उसके बाद से राजा अपनी मां का दुश्मन बन गया था। मां 30 मार्च को इलाज कराने उनके घर आ गई थीं। उसने फोन पर भी मां को धमकी दी थी कि शादी उसी से करूंगा। इसके लिए तुम्हारी जान ही क्यों न लेनी पड़े। इसके बाद बुधवार को उनके घर आ गया।
प्रीतू का आरोप है कि राजा ने पहले उन पर चाकू से हमला करने का प्रयास किया। मां बचाने के लिए बढ़ीं तो उनकी हत्या कर दी। हनुमंत विहार थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपित के खिलाफ चार्जशीट के लिए मोबाइल फोन की रिकार्डिंग, फिंगर प्रिंट आदि साक्ष्य तैयार किए जा रहे हैं