उन्नाव: पीतांबर नगर भाग एक में घर के सामने प्लाट में लगा लोहे का गेट दीवार व पिलर समेत गिरने से दो सगे भाइयों नौ वर्षीय प्रियांशु व 14 वर्षीय आदित्य की दबकर मौत हो गई, जबकि उनका चचेरा भाई सरस गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से एलएलआर अस्पताल कानपुर रेफर कर दिया गया है। मंगलवार शाम तीनों भाई गेट के सहारे खेल रहे थे, तभी हादसा हो गया।
प्रियांशु व आदित्य की मौत से पिता मुन्ना व मां आरती बेहाल हो गए। एसडीएम क्षितिज द्विवेदी लेखपाल दीपांशु व अवनीश के साथ मौके पर पहुंचे और जांच की। सदर विधायक पंकज गुप्ता पहले घटनास्थल फिर जिला अस्पताल पहुंचे और स्वजन को ढांढस बंधा हरसंभव मदद का भरोसा दिया। स्वजन ने बताया कि गेट काफी समय से जर्जर है।