यूपी, बस्ती। बस्ती पहुंचे जेपीसी के अध्यक्ष व बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल ने मुर्शिदाबाद की घटना को लेकर कहा कि मुर्शिदाबाद की घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। आज हिन्दू लोग वहां से पलायन कर रहे हैं। जिस तरीके से वहां पुलिस के सामने भीड़ ने घुस करके एक हिंदू के घर में पिता पुत्र की हत्या किया, 16 पुलिस वालों को घायल किया।
उसके बाद भी राज्य की सरकार कोई सख्त कदम नहीं उठा रही, इससे साफ है कि यह स्टेट स्पॉन्सर्ड हिंसा हो रही है। जो राज्य द्वारा प्रायोजित है और राज्य के द्वारा उनको संरक्षण मिल रहा है। चाहे बांग्लादेशी हो रोहंगिया हो।
वह उनको अपना वोट बैंक समझ रहे हैं इस घटना के बाद दूसरी बार हाई कोर्ट ने हस्तक्षेप किया। इसके अलावा उन्होंने बाबा साहेब भीमराव के जन्म दिवस पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा किए गए कार्यों की उपलब्धियां का बखान किया और कहा कि देश एवं प्रदेश में जिस तरीके से बाबा साहेब के नीतियों को आगे बढ़ाने के लिए भारतीय जनता पार्टी कार्य कर रही है। निश्चित रूप से दलित शोषित समाज को एक नई दिशा मिलेगी।