कानपुर : मेट्रोको मोतीझील स्टेशन के आगे कानपुर सेंट्रल तक ट्रेन संचालन का अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) गुरुवार को मिल सकता है। अधिकारियों ने इसके संकेत दिए हैं और इसके आधार पर ही आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। आयुक्त मेट्रो रेल सुरक्षा (सीएमआरएस) ने 20 व 21 मार्च को इस रूट का निरीक्षण किया था।मेट्रो अभी आइआइटी से मोतीझील स्टेशन तक ट्रेन चला रहा है। 28 दिसंबर-2021 को मेट्रो के इस रूट की शुरुआत हुई थी। अब करीब सवा तीन वर्ष बाद मेट्रो अगले पांच स्टेशन पर आगे बढ़ने की तैयारी कर रहा है। सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं।

20 व 21 मार्च को सीएमआरएस का निरीक्षण भी हो चुका है। प्राथमिक कारिडोर पर सीएमआरएस ने 20 से 22 दिसंबर 2021 तक निरीक्षण किया था और 24 दिसंबर को उन्होंने अनापत्ति प्रमाणपत्र मेट्रो को दे दिया था। देखा जाए तो पिछली बार निरीक्षण के दो दिन बाद ही यह प्रमाणपत्र मिल गया था। इस बार पांच दिन हो चुके हैं।
मेट्रो अधिकारियों के मुताबिक
मेट्रो अधिकारियों के मुताबिक 24 व 25 मार्च को सीएमआरएस को एक अन्य मेट्रो के निरीक्षण के लिए जाना था, इसलिए अनापत्ति प्रमाणपत्र मिलने में थोड़ा विलंब हो गया है।अनापत्ति प्रमाणपत्र मिलने के बाद मेट्रो अधिकारियों के सामनेउद्घाटन ही एक मात्र लक्ष्य है।

इस बीच पिछले एक सप्ताह में मेट्रो ने अपने उन सभी कार्यों को पूरा कर लिया है जो स्टेशन के बाहरी हिस्से में हैं। साथ ही सेंट्रल स्टेशन तक जाने के लिए ज्यादा ट्रेनों की जरूरत है, उसके हिसाब से ट्रेन भी आ गई हैं। आइआइटी से नौबस्ता के बीच 29 ट्रेनें चलनी हैं।