कानपुर। नगर निगम के दस्ते ने आइआइटी कल्याणपुर से गुरुदेव चौराहा तक अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाकर डेढ़ सौ अस्थायी व स्थायी अतिक्रमण हटाए। इस दौरान विरोध करने वालों को पुलिस ने खदेड़ दिया। नगर निगम के जोन छह के प्रभारी रवि शंकर यादव की अगुवाई में टीम आइआइटी गेट के पास पहुंची।
टीम को देखकर लोगों ने विरोध शुरू कर दिया, लेकिन फोर्स के चलते लोग पीछे हट गए। इसके बाद दस्ते ने आइआइटी से लेकर गुरुदेव तक दोनों तरफ फुटपाथ से कब्जे हटाए। इस दौरान पक्के व कच्चे निर्माण बैक्हो लोडर लगाकर गिरा दिए गए। चेतावनी दी गई कि फिर कब्जे किए तो सामान जब्त कर जुर्माना भी वसूला जाएगा।