यूपी। उप्रपुलिस को अत्याधुनिक संसाधनों से लगातार लैस किया जा रहा है। पुलिस विभाग को जल्द पांच हजार नए असलहे मिलेंगे। इनमें तीन हजार नाइन एमएम पिस्टल स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के लिए होंगी।
गृह विभाग ने दो हजार रायफल, 13 व्हेकिल माउंटेन जैमर व अन्य उपकरणों की खरीद के लिए भी वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस स्टोर व मेंटेनेंस वर्कशाप का निर्माण कार्य कराने के लिए भी 4.69 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
एसटीएफ के लिए तीन हजार नाइन एमएम पिस्टल
एसटीएफ के लिए तीन हजार नाइन एमएम पिस्टल खरीदी जाएंगी। इसके लिए 8.36 करोड़ रुपये के अग्रिम भुगतान की स्वीकृति प्रदान की गई है। ऐसे ही पुलिस विभाग के लिए दो हजार 5.56 एमएम रायफल की खरीद के लिए 24.20 करोड़ रुपये के अग्रिम भुगतान की स्वीकृति दी गई है। प्रदेश में अतिविशिष्ट/विशिष्ट महानुभावों के सुरक्षा घेरे को भी और मजबूत किया जा रहा है।
वीआइपी सुरक्षा के लिए
वीआइपी सुरक्षा के लिए 13 व्हेकिल माउंटेन जैमर खरीदे जाएंगे। इसके लिए 61.54 करोड़ रुपये के अग्रिम भुगतान की अनुमति प्रदान की गई है। इसके अलावा एसटीएफ के लिए 20 काम्बैट शाट गन की खरीद में 19.60 लाख रुपये खर्च होंगे।