रेलवे ने गर्मियों की छुट्टी में अतिरिक्त यात्रीभार को देखते हुए चार जोड़ी स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि में विस्तार किया है। यह ट्रेनें अजमेर-बांद्रा टर्मिनस, अजमेर-दौंड, अजमेर-सोलापुर और बीकानेर-साईं नगर शिरड़ी मार्ग पर संचालित होंगी।
अजमेर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन
अजमेर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन अजमेर से 6 अप्रैल से 29 जून तक संचालित होगी। बांद्रा टर्मिनस से यह ट्रेन 7 अप्रैल से 30 जून तक संचालित होगी।
अन्य स्पेशल ट्रेनों का समय
अजमेर-दौंड साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन अजमेर से 10 अप्रैल से 26 जून तक संचालित होगी। अजमेर-सोलापुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन अजमेर से 9 अप्रैल से 25 जून तक संचालित होगी। बीकानेर-साईं नगर शिरड़ी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन बीकानेर से 12 अप्रैल से 28 जून तक संचालित होगी।
बठिंडा-गोरखपुर ट्रेन का बदला रूट
गोरखपुर-गोंडा रेलखंड के बस्ती-गोविंद नगर स्टेशन के मध्य तकनीकी कार्य के कारण ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। इसलिए, बठिंडा-गोरखपुर ट्रेन 29 मार्च को गोंडा जंक्शन, बढनी, गोरखपुर होकर संचालित होगी।