हरदोई : बाबा विवाह के लिए उतावले अविवाहित युवक की तलाश कर रिश्ता कराते, मां-मौसी वर पक्ष से घुलमिलकर चट मंगनी-पट ब्याह के लिए राजी करतीं और जैसे ही जेवर और नकदी हाथ लगती सब गायब हो जाते। पूजा इस तरह 13 शिकार कर चुकी थी लेकिन जनवरी में सांडी कस्बे में चौदहवें शिकार के बाद पुलिस उसके पीछे पड़ गई। अब वह फर्जी मां और मौसी के साथ जेल के सफर में है।
पुलिस के अनुसार 20 जनवरी को प्रमोद नामक एक व्यक्ति सांडी के मोहल्ला नवाबगंज के नीरज गुप्ता के पास अपनी कथित पौत्री पूजा का रिश्ता लेकर आया था। नीरज शादी के लिए तैयार हो गया। अगले दिन कोर्ट में ले जाकर शादी के लिए दस्तावेज तैयार कराए गए। वहीं, पर नीरज ने पूजा को जेवर पहना दिए थे।
नीरज कागज बनवाने में व्यस्त था, इसी बीच प्रमोद और पूजा दोनों जेवर लेकर फरार हो गए थे। नीरज ने शहर कोतवाली में एफआइआर दर्ज कराई। पुलिस टीम ने रविवार को पूजा उर्फ सोनम, आशा उर्फ गुड्डी और सुनीता को गिरफ्तार कर लिया।
फर्रुखाबाद में कर चुकी शादी :
लुटेरी दुल्हन आशा उर्फ गुड्डी ने 2024 में शाहजहांपुर के थाना रामचंद्र मिशन में एक युवक से शादी कर उसका जेवर लेकर भाग आई थी तो सुनीता और पूजा ने फर्रुखाबाद के शमशाबाद थाना क्षेत्र में शादी के बाद जेवर लेकर भाग आईं थीं। दोनों मामलों में वह जेल भी गईं थीं। सीओ सिटी अंकित मिश्र ने बताया कि पूछताछ में जो 13 घटनाएं बताईं हैं, उनकी जानकारी ली जा रही है।