यूपी, बस्ती। यूपी के बस्ती जिले के पुरानी बस्ती थानाक्षेत्र में एक बड़ी लूट की घटना सामने आई है। यहां असलहाधारी बदमाशों ने एक आढ़ती की दुकान से 3 लाख रुपये लूट लिए। यह घटना शुक्रवार दिन में 11 बजे की है।
पूरा मामला
घटना पुरानी बस्ती थानाक्षेत्र के पॉलिटेक्निक चौराहे का बताया जा रहा हैं। पंकज कुमार शुक्ला धान, गेहूं व अन्य अनाज के खरीद का कारोबार करते हैं।
पंकज कुमार शुक्ला अपने घर पर थे। कार्यालय में कर्मचारी अनमोल चौधरी मौजूद था। अनाज खरीद के नाम पर दिन में 11 बजे पहुंचे पल्सर सवार दो लोगों ने दरवाजा खुलवाया और कार्यालय के अंदर घुस गए। इसके बाद एक बदमाश ने 315 बोर का देसी तमंचा तथा दूसरे ने पिस्टल लगा दिया।
बदमाशों ने काउंटर में रखा 298700 निकाल लिया। दो व्यापारियों के अनाज बेचने की सूचना पहले ही अनमोल चौधरी मालिक पंकज शुक्ला को दिया था।
उनके कर्मियों ने एक बदमाश से 315 बोर के कट्टे को और मोबाइल छीन लिया जबकि दूसरे बदमाश ने पिस्तौल को दिखाते हुए अपने साथी के साथ बाइक से फरार हो गया। बाइक पर जो नंबर पड़ा हुआ है वह नंबर फर्जी है।
सूचना पर पहुंची पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद है।