बस्ती। जिले के दुबौलिया थाना क्षेत्र के उभाई गांव पहुंचकर आज समाजवादी पार्टी ने आदर्श उपाध्याय के शोक संतप्त परिवार से भेंट की। इस दौरान समाजवादी पार्टी की ओर से एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता का चेक सौंपा गया एवं समाजवादी पार्टी जिला इकाई बस्ती के तरफ से नगद एक लाख रुपये की सहायता प्रदान की गई।
इस दौरान विधायक महेंद्र नाथ यादव ने कहा कि यह सहयोग मात्र एक औपचारिकता नहीं, बल्कि पार्टी की उस विचार धारा का हिस्सा है जो हर पीड़ित और शोषित के साथ खड़ी होती है। कहा कि घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। गंभीर स्थिति में, जब आदर्श उपाध्याय को पीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया, तब उनके खिलाफ ही एफआईआर दर्ज कर दी गई, और दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कोई उचित कार्रवाई नहीं की गई। यह अन्यायपूर्ण एवं असंवेदनशील कृत्य समाजवादी पार्टी कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। कहा कि समाजवादी पार्टी अन्याय के खिलाफ इस लड़ाई को अंतिम परिणाम तक ले जाने के लिए संकल्पबद्ध है। हम पीड़ित परिवार के साथ खड़े थे, हैं और हमेशा रहेंगे।