संतकबीर नगर : गोरखपुर जनपद के बेलघाट थाना क्षेत्र के पिपरसंडी गांव के 48 वर्षीय संतराम संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गए हैं। संतकबीर नगर जनपद के धनघटा थाना क्षेत्र से उनका गांव करीब है. इसलिए स्वजन यहां भी तलाश कर रहे हैं।
उनके स्वजन संवरू प्रसाद ने बताया कि कुछ दिन पूर्व संतराम घर से गोरखपुर शहर जाने के लिए निकले, लेकिन वहां नहीं पहुंचे। बाद में जानकारी मिली की यह संतकवीर नगर की तरफ गए हैं।