यूपी कौशांबी। मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड की चर्चा देशभर में है। पत्नी ने हत्या करने के बाद उसके शव के टुकड़े कर सीमेंट के साथ तुम में जमा दिया था। अप इस मामले से जोड़कर कुछ महिलाएं पति को धमकी दे रही हैं तो कुता पति अपनी पत्नी के अफेयर के बाद अपने जीवन को लेकर भयग्रस्त है।
कौशांबी से
ताजा मामला कौशांबी जिले के कोखराज थानाक्षेत्र में सामने आया है। यहां पत्नी के अफेयर से सहमे पति ने एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव से गुहार लगाई है। उसे डर है कि कहीं उसके साथ भी मेरठ के ड्रम हत्याकांड जैसी वारदात न हो जाए।फिलहाल इस मामले में पुलिस ने कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की है।
पड़ोस के युवक से अफेयर
कोखराज इलाके के एक व्यक्ति ने एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव से बताया कि उसकी शादी संदीपनघाट क्षेत्र की महिला से हुई। शादी के बाद चार बच्चे हुए। स्वजन के भरण-पोषण के लिए वह दूसरे शहरों में फेरी लगाने लगा। आरोप है कि इस दौरान पड़ोस में रहने वाले युवक से पत्नी का अफेयर हो गया। 27 मार्च को वह गांव लौटा। इस दौरान पत्नी को प्रेमी केसाथ रंगेहाथ पकड़ा। विरोध करने पर पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की पिटाई कर दी।
50 हजार रुपये की मांग
आरोप लगाया कि दोनों ने बाहर घूमने जाने की बात कहते हुए 50 हजार रुपये की मांग की। जानकारी होने पर रात को यूपी-112 पुलिस पहुंची। पुलिस ने समझाकर मामला शांत कराया।28 मार्च को पत्नी का प्रेमी फिर घर पहुंचा। दोनों ने मिलकर उसकी पिटाई की। इसके बाद पत्नी ने कहा कि ज्यादा बोलोगे तो काटकर ड्रम में डाल दूंगी। इसके बाद वह घर में रखा 40 हजार रुपये नकद व सारे जेवरात लेकर प्रेमी के साथ चली गई।
पत्नी की बेवफाई को लेकर पीड़ित
पत्नी की बेवफाई को लेकर पीड़ित के जेहन में मेरठ के सौरभ राजपूत हत्यकांड की वारदात कौंध गई। प्रकरण में एसपी ने कोखराज पुलिस को जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया है। इंस्पेक्टर सीबी मौर्य ने बताया कि विवाहिता की बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है। बरामदगी के बाद हकीकत का राजफाश हो सकेगा।