बांदा : साहब… पत्नी ने सीने व पैर में अपने प्रेमी का न सिर्फ नाम गोदवा लिया है, बल्कि जेवर बेचकर प्रेमी को खर्चा देती है। जमीन बेचकर रुपये देने का दबाव बना रही है। विरोध करता हूं तो 30 टुकड़े कराकर ड्रम में भरवाने की धमकी दे रही है। यह दर्द एक पति का है, जिसने एसपी अंकुर अग्रवाल से अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है। एसपी का कहना है कि पारिवारिक विवाद है। जांच कराई जा रही है।
एसपी को बताया
गिरवां थाना क्षेत्र के रहने वाले 42 वर्षीय युवक ने एसपी को बताया है कि पत्नी के प्रेम संबंध तीन साल से औरया के युवक से हैं। एक बार रात में प्रेमी घर में घुस आया था। शोर मचाने पर मुहल्ले वालों ने प्रेमी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था। मेरठ में जबसे सौरभ हत्याकांड हुआ है, तब से पत्नी धमकी दे रही है।
उसका कहना है कि पूरी जमीन बेचकर मुझे रुपये दो वरना प्रेमी को बुला कर रात में कटवाकर ड्रम में भरकर फेंकवा दूंगी। उसकी पत्नी आए दिन बिना बताए घर से गायब भी हो जाती है। लौटने पर जब पूछताछ करता हूं तो पीटती है।