फर्रुखाबाद : रोज की कलह से बचने के लिए पति ने कायमगंज तहसील परिसर में एक अनुबंध कर पत्नी को प्रेमी से शादी करने के लिए स्वतंत्र कर दिया। तहसील परिसर में पति की मौजूदगी में पत्नी ने प्रेमी को वरमाला पहनाकर फोटो खिंचवाई। अब यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी है। कोई इसे प्रेम के फरेब में पति को काटकर नीले ड्रम में सीमेंट से जमा देनी वाली मेरठ की मुस्कान तो कोई औरैया में प्रेमी से पति की हत्या करा देने की घटना से पैदा भय के रूप में देख रहा है। इसी प्रकार की घटना कुछ दिनों पूर्व संत कबीर नगर में भी चर्चा का विषय बनी थीं जहां ऐसे ही स्वांग के चार दिन बाद पत्नी वापस पति के पास लौट आई थी।
कायमगंज तहसील परिसर में विवाह बंधन को ठेंगा दिखाने वाली इस घटना में दो अनुबंध कर रिश्ते तोड़ लिए गए। दो साल पहले कंपिल थाना क्षेत्र के गांव नगला धनी निवासी यादराम शाक्य की 22 वर्षीय विवाहिता पुत्री वैष्णवी की शादी कासगंज के पटियाली थाना क्षेत्र के गांव नगला कछियाना निवासी भंवर सिंह शाक्य के 30 वर्षीय पुत्र राहुल से 12 जून, 2023 को हुई थी। राहुल दिल्ली में रहकर नौकरी करता है। वैष्णवी ससुराल में ही रहती थी और इसी दौरान उसके प्रेम संबंध 32 वर्षीय मनोज शाक्य से हो गए।