यूपी, बस्ती। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है हादसे में पांच लोगों की मौत तीन घायल बताए जा रहे हैं।
पूरी घटना
बस्ती में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया। जिले के नगर थाना क्षेत्र में गोटवा टाटा एजेंसी के पास नेशनल हाईवे पर एक कंटेनर और हेक्सा कार से भीषण टक्कर हो गई।

घटना सोमवार की सुबह करीब 7 बजे की बताए जा रही है। राजस्थान का कंटेनर बस्ती से अयोध्या की तरफ जा रहा था। इसी दौरान कंटेनर ने अचानक लेन बदली। सामने से आ रही गुजरात नंबर की हेक्सा कार से उसकी टक्कर हो गई।

हादसे में पांच की मौत तीन गंभीर
हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी कलवारी, थाना अध्यक्ष नगर और चौकी इंचार्ज फुटहिया पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है। पुलिस ने यातायात को सुचारु कर दिया है। क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था बनी हुई है।
मृतकों में
हादसे के चलते हाईवे पर दोनों लेने जाम हो गया है। मृतकों में एक की पहचान हो पाई है जो कार का चालक है। ड्राइवर प्रेम खोराबार थाना क्षेत्र जनपद गोरखपुर के तरकुलही जसोपुर का रहने वाला है। कार सवार सभी लोग गुजरात से बिहार और गोरखपुर जा रहे थे।