बस्ती। जिले के कप्तानगंज विकास खण्ड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय कल्यानपुर में कार्यरत बढनी मिश्र निवासी शिक्षक अखिलेश मिश्र के निधन पर शिक्षकों द्वारा शोक सभा का आयोजन किया गया।
बीते दिनों सड़क हादसे में गंभीर रूप से शिक्षक इलाज के दौरान लखनऊ में मौत हो गई थी। शनिवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र कप्तानगंज के परिसर में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय पर शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष चंद्रिका सिंह के संयोजन में आयोजित श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। उपस्थित कर्मचारियांें ने अखिलेश मिश्र को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया।
इस दौरान
इस दौरान शिक्षक बीपी आंनद, गीता सिंह, संध्या सोनी, सुनीता वर्मा, गिरिजेश दुबे, हरेंद्र यादव, सुधीर तिवारी दुर्गेश यादव, रजनीश यादव, गौरव चौधरी, वेद प्रकाश उपाध्याय, चन्द्र मोहन, मंगला मौर्या, प्रमोद ओझा , बालमुकुंद, जितेंद्र पांडेय, पुष्पेंद्र , शिल्पी, बीपी आंन, राजेश, वंदना त्रिपाठी, मालती चौधरी, गीता सिंह, संध्या सोनी, सुनीता वर्मा, गिरिजेश दुब, विजय भारती, परमानन्द यादव, सुमित्रानंदन, किरन मौर्या, अल्का मौर्या आदि शिक्षक मौजूद रहे।