प्रयागराज। कमांडर वर्क्स इंजीनियर की हत्या के आरोप में गिरफ्तार मुख्य आरोपित सौरभ कुमार उर्फ बाबू पासी की आम शोहरत बहुत अच्छी नहीं थी। उसने इंस्टाग्राम (Instagram) पर mr_saurabh_4335 नाम से एकाउंट बनाया था। हाल ही में उसने स्पोर्ट्स बाइक पर बैठकर मूंछ पर ताव देने वाली फोटो शेयर की थी। लिखा था कि ‘हमारे जीने का तरीका थोड़ा अलग है‘। उसने अपने एकाउंट पर कुल 23 पोस्ट किया था। उसके 399 फालोवर हैं।
उसने 191 लोगों को फालो किया है।पुलिस का कहना है कि छानबीन और पूछताछ में यह भी पता चला है कि उसके ज्यादातर साथी गांजा, स्मैक बेचने वाले थे। उसमें से कुछ दोस्त कई बार जेल भी जा चुके हैं। सौरभ दिन में भले ही अपने मुहल्ले में रहता था, लेकिन शाम होते ही वह गायब हो जाता था। कई-कई घंटे तक वह अपने घर में नहीं आता था।
कई महीने पहले उसका एक साथी छिनैती के मामले में भी पकड़ा गया था। अभियुक्त सौरभ अपनी गर्लफ्रेंड का शौक पूरा करने के लिए वह आपराधिक प्रवृत्ति के दोस्तों से पैसा लेता था। वह नहीं बता पाया कि करीब ढाई लाख रुपये की बाइक खरीदने को कहां से पैसे मिले थे। फिलहाल पुलिस अब सौरभ के उस साथी की तलाश कर रही है, जो 15 मार्च की रात उसके साथ एयरफोर्स परिसर में चोरी करने की नीयत से गया था। इसके साथ ही जिसके माध्यम से असलहा और कारतूस मंगवाया था, उनकी गिरफ्तारी के लिए भी घेरेबंदी की जा रही है।टीम को मिलेगा इनामः घटना काअनावरण करने वाली पुलिस टीम को इनाम देने की बात कही गई है।
हत्याकांड का राजफाश करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए एसीपी अजेंद्र यादव, थानाध्यक्ष पूरामुफ्ती मनोज कुमार सिंह, एसओजी प्रभारी अनूप सरोज, एसओजी सिटी प्रभारी शांतनु सिंह, सर्विलांस प्रभारी विपिन कुमार, दारोगा मनोज कुमार सिंह, वरुण कांत प्रताप, संजीव चौधरी, रोहित मिश्रा, अंकित कुमार, हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल शामिल रहे।