कानपुर: साइबर ठग ने महिला को आनलाइन ठगी के प्रति सतर्क करने के बाद केवाइसी अपडेट करने को लिंक और एप भेजकर बैंक खाते से 2.86 लाख रुपये पार कर दिए। पीड़िता ने साइबर सेल और चकेरी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। चकेरी के गांधीग्राम निवासी सरिता देवी ने बताया कि उनका यूको बैंक में खाता है। चार मार्च को केवाइसी अपडेट करने का मैसेज आया। खुद को बैंककर्मी बताते हुए आशुतोष नाम के युवक ने आनलाइन केवाइसी अपडेट करने की बात कही इसके बाद लिंक और एप भेजा, जो यूको बैंक के नाम से था।
आरोपित ने अगले दिन केवाइसी अपडेट न करने पर खाता ब्लाक होने की बात कही। कहा कि केवाइसी अपडेट न होने पर आनलाइन फ्राड हो सकता है, इसलिए सतर्क रहें। उन्होंने झांसे में आकर आरोपित के भेजे गए लिंक पर केवाइसी अपडेट कर दिया। छह मार्च को उनके बैंक खाते से 286 लाख रुपये निकल गए। चकेरी थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि ठगी का मुकदमा दर्जकर आरोपित की तलाश की जा रही है।