बस्ती। कलवारी थाना क्षेत्र के बेडारी मुस्तहकम गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवती का उसके घर की छत पर फंदे से लटकता हुआ शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच में जुड़ गई।
जानकारी के अनुसार कलवारी थाना क्षेत्र के बेडारी मुस्तहकम गांव निवास 20 वर्षीय कैफिया पुत्र सैयद अहमद अब्दुल सबर रविवार की सुबह जब परिवार के लोग जागे तो उन्होंने देखा कि कैफिया अपने कमरे से नहीं निकली काफी देर इंतजार करने के बाद घर के लोगो ने जब उसके कमरे में जा कर देखा तो वह कमरे में नहीं थी तो परिजन उसे खोजते हुए छत पर पहुंचे तो संदिग्ध परिस्थितियों में छत की कुंडी में फंदे से लटकता हुआ शव देख परिजनों के होश उड़ गए।
परिजनों ने घटना सूचना पुलिस को दी सूचना मिलने के बाद कलवारी पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज अग्रिम कार्रवाई में जुट गई।