कृषि रक्षा केंद्र प्रभारी के आवास पर अचानक पहुंची विजिलेंस टीम, घसीटकर ले गई; पुलिस भी रह गई दंग..

By ARUN KUMAR

Published on:

यूपी, उन्नाव। उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में एक बड़ा घूसखोरी का मामला सामने आया है। औरास ब्लाक के कृषि रक्षा केंद्र प्रभारी अजय सिंह को 10 हजार रुपये घूस लेते हुए पकड़ा गया है।

घूस के लिए किसान से मांगे थे रुपये

अजय सिंह ने अनुदान पर रोटावेटर खरीदने के आवेदन पर सत्यापन आख्या लगाने के लिए किसान से 10 हजार रुपये घूस मांगे थे। जब किसान ने रुपये देने से इनकार कर दिया, तो अजय सिंह ने आख्या लगाने से मना कर दिया।

विजिलेंस टीम ने की कार्रवाई

किसान ने विजिलेंस टीम से शिकायत की, जिसके बाद टीम ने अजय सिंह को घूस लेते हुए पकड़ लिया। अजय सिंह के खिलाफ लखनऊ के विजिलेंस थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस कर्मियों से हुई कहासुनी

विजिलेंस टीम को पहचान नहीं पाने के कारण पुलिस कर्मियों से कहासुनी हो गई थी। हालांकि, मामला शांत हो गया और अजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया।

Leave a Comment