बस्ती के युवक का कानपुर में मौत, शव पहुंचा…

By ARUN KUMAR

Published on:

यूपी, कानपुर/बस्ती (इनपुट)। यूपी के बस्ती के छावनी थाना क्षेत्र के वीरपुर खरहरा गांव निवासी बिल्डिंग मटेरियल कारोबारी 36 वर्षीय प्रमोद तिवारी की उनकी ससुराल कानपुर के नौबस्ता थाना क्षेत्र के आवास विकास हंसपुरम में मौत हो गई।

इंस्पेक्टर नौबस्ता

मृतक कानपुर के नौबस्ता थानाक्षेत्र के आवास विकास हंसपुरम में परिवार संग रहता था। इंस्पेक्टर नौबस्ता संतोष कुमार सिंह के अनुसार वह प्राइवेट काम करता था। सोमवार को परिवार के साथ खाना खाने के बाद सो गया। इसके बाद देर रात उसने फांसी लगाकर जान दे दी। परिजनों ने किसी भी प्रकार की जानकारी देने से साफ इंकार कर दिया।

शव पहुंचा घर

मंगलवार की रात सवा 11 बजे प्रमोद का शव गांव पहुंचा। घर में कोहराम मच गया। इस घटना को लेकर गांव में तरह तरह की चर्चाएं हो रही है। स्वजन घटना पर चुप्पी साधे हुए हैं, वही गांव में चर्चा है कि पिछले कई दिन से वे कानपुर में अपनी ससुराल में रह रहे थे।

Leave a Comment