कानपुर। रामादेवीपुरम बिरतियान निवासी 21 वर्षीय गोविंद कमल ने प्रेमिका के बात न करने की वजह से दुखी होकर बुधवार को पंखे के कुंडे से फंदा लगाकर जान दे दी। मंधना चौकी इंचार्ज ने बताया कि युवक पहले भी जान देने का प्रयास कर चुका था।
रामादेवीपुरम बिरतियान निवासीबेकरी संचालिका मंजू ने बताया कि उनका इकलौता बेटा गोविंद मेला ग्राउंड मंधना के पास मोबाइल की दुकान चलाता था। वह जब घर पहुंची तो दूसरी मंजिल पर छत के पंखे में नायलान की रस्सी से गोविंद का शव लटकता मिला।
करीब दो साल पहले पिता रामवीर ने भी फंदा लगा आत्महत्या कर ली थी। युवक के मोबाइल के कवर में युवती का पत्र मिला है जिसमें उसने मोबाइल न होने से बात करने में असमर्थता जताई है।