बस्ती। जिले से दर्दनाक घटना सामने आई यहां बाल्टी में डूबने से डेढ़ वर्षीय मासूम की मौत हो गई। मासूम घर का इकलौता बेटा बताया जा रहा है। घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पूरा मामला
जिले के दुबौलिया थाना क्षेत्र के उभाई गांव में एक डेढ़ वर्षीय बालक की बाल्टी में डूबने से मौत हो गई। सोमवार को शाम चार बजे के करीब रामप्रसाद गिरि का मासूम बालक अंश घर में खेल रहा था। स्वजन घर में इधर-उधर अपने काम में व्यस्त थे।
इकलौता बेटा
घर के बाहर पानी भरी बाल्टी के पास वह पहुंच गया। कुछ देर बाद जब मां अंश को खोजते बाल्टी के पास पहुंची तो देखा कि अंश औंधे मुंह बाल्टी में गिर पड़ा है। बच्चे को देख चिल्लाने लगी। स्वजन उपचार के लिए चढ़ाई चौराहे पर निजी चिकित्सक के पास ले गए, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। बच्चे की मौत से घर में मातम छा गया। रामप्रसाद गिरि की दो बेटी और यही इकलौता बेटा था।