लखनऊ: सौर ऊर्जा के कलपुर्जे बनाने का संयंत्र लगाने वाली कंपनी से कमीशन मांगे जाने के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी अपनी जांच तेज की है। ईडी मामले में जल्द केस दर्ज करने की तैयारी में है। मामले में निलंबित आइएएस अधिकारी अभिषेक प्रकाश के विरुद्ध विजिलेंस जांच शुरू होने के बाद ईडी और सक्रिय हो गया है। वहीं विजिलेंस ने खुली जांच के तहत अभिषेक प्रकाश की चल-अचल संपत्तियों का ब्योरा जुटाना शुरू कर दिया है। सूत्रों का कहना है कि विजिलेंस अभिषेक प्रकाश के साथ तैनात रहे उनके सहयोगी अधिकारियों से भी पूछताछ कर सकता है।
सौर ऊर्जा के कलपुर्जे बनाने का संयंत्र लगाने वाली कंपनी एसएईएल सोलर पी6 प्राइवेट लिमिटेड से कमीशन मांगे जाने के मामले में गिरफ्तार निकान्त जैन के विरुद्ध ईडी ने जांच शुरू की थी। ईडी ने पुलिस से उसके बैंक खातों व कंपनियों से जुड़ी जानकारियां हासिल की हैं, जिनके आधार पर पड़ताल की जा रही है। निकान्त जैन की कंपनियों के खातों में बीते कुछ वर्षों में हुए बड़े लेनदेन को खंगाला जाएगा।