बरेली : लड़की भगाने के शक में युवक से थाने में बर्बरता की गई। आरोप है कि उसे डंडे व पट्ट से इतना पीटा गया कि पूरे शरीर पर लाल-नीले निशान पड़ गए। वह बमुश्किल छूटकर घर पहुंचा तब भी इंस्पेक्टर क्राइम फोन पर धमका रहे थे। दोबारा पकड़ा गया तो फिर से बर्बरता होगी… इस दहशत में उसने बुधवार रात आत्महत्या कर ली। – गुरुवार को स्वजन ने इंस्पेक्टर क्राइम श्रवण कुमार पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि आरोपों की जांच एसपी नार्थ मुकेश मिश्र करेंगे। देर शाम आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पैर में एक चोट का निशान पाया गया। पीठ, कंधे पर शेष निशानों पर आशंका जताई गई कि मृत्यु के बाद रक्त क दबाव होने पर लाल-नीले निशान पड सकते हैं।
आठ जनवरी को युवती क गुमशुदगी दर्ज हुई थी। सुराग नह लगने पर इंस्पेक्टर क्राइम को जांच दी गई। उन्होंने युवती की काल डिटेल पर सलमान पर शक जताया सलमान के पिता अशफाक ने बताय कि 27 अप्रैल को पुलिस ने सलमान को कमरे में बंदकर पीटा। हालत बिगड़ने पर घर भेज दिया। 30 अप्रैल को इंस्पेक्टर ने फोन पर धमकाया इससे सहमे सलमान ने जान दे दी।