यूपी, उन्नाव। दांपत्य जीवन में मामूली बात पर खुदकुशी करने की बढ़ती प्रवृत्ति सभ्य समाज के लिए चिंताजनक है। इसी कड़ी में एक महिला ने महज इसलिए जहर खाकर जान दे दी, क्योंकि पति के पेट की गैस छोड़ने पर विवाद हो गया था। सोमवार सुबह सफीपुर के ईश्वरीखेड़ा मजरा मिर्जापुर गांव में हुई यह घटना हुई।
ईश्वरीखेड़ा निवासी राहुल कश्यप ने बताया कि वर्ष 2022 में फतेहपुर चौरासी के गौरिया कला की 28 वर्षीय प्रीती से शादी हुई थी। सुबह पत्नी चाय पी रही थी। वह पास में बैठा था। इसी दौरान पेट में गैस बनी और उसने तेज आवाज के साथ गैस बाहर निकाल दी। इस पर मन खराब होने की बात कहते हुए पत्नी भड़क गई और चाय से भरा कप उस पर फेंक दिया।
गुस्से में पत्नी
गुस्से में उसने पत्नी के दो थप्पड़ लगा दिए। पत्नी कमरे में गई और कीटनाशक खा लिया। हालत बिगड़ने पर उसे सुब्बाखेड़ा स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। एसओ सुब्रत नारायण ने बताया कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।