होली-रमजान को लेकर पुलिस अलर्ट: कप्तानगंज पुलिस ने निकाला बाइक से फ्लैग मार्च, ड्रोन से की निगरानी…

By ARUN KUMAR

Updated on:

बस्ती। जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र में होलिका दहन, होली रमजान एवं चैत्र रामनवमी के त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। जिसको लेकर पुलिस अलर्ट हो गयी है वहीं पुलिस अधीक्षक बस्ती के निर्देशन पर सीओ कलवारी तथा थाना प्रभारी कप्तानगंज उपेंद्र मिश्र द्वारा भारी पुलिस बल के साथ संवेदनशील क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान बाइक से फ्लैग मार्च, ड्रोन से की निगरानी तथा पैदल मार्च किया।

https://twitter.com/bastipolice/status/1899449530887946679?t=9Ywi-Pjxy2JP-yyCYtj6xw&s=19

सीओ ने

सीओ प्रदीप कुमार त्रिपाठी द्वारा बाजारों, सार्वजनिक स्थलों और संवेदनशील क्षेत्रों में पैदल भृमण कर जायजा लिया। उन्होंने पुलिस बल को सतर्क रहने और आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने को कहा।पुलिस द्वारा स्थानीय नागरिकों, व्यापारियों और गणमान्य लोगों से संवाद किया।

इस दौरान..

उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सुझाव लिए। जनता को आश्वस्त किया गया कि त्योहारों के दौरान पुलिस पूरी तरह मुस्तैद रहेगी। अफवाहों और अप्रिय घटनाओं को रोकने के लिए कड़े प्रबंध किए गए हैं।

https://twitter.com/arunpatrkar0/status/1899463586029990345?t=-ldo-vLScYYC0cp9rKgGwA&s=19

Leave a Comment