आगराः रेलवे भर्ती बोर्ड प्रयागराज द्वारा ग्वालियर में आयोजित आरपीएफ आरक्षक भर्ती परीक्षा में आगरा के दो परीक्षार्थियों को नकल करते हुए पर्यवेक्षकों ने पकड़ा है।कागारौल का रहने वाला विष्णु और सैंया क्षेत्र के गांव अएला का रहने वाला आकाश ग्वालियर के चितौरा रोड स्थित आईडीजेड संस्थान में परीक्षा दे रहे थे। पर्यवेक्षकों ने विष्णु और आकाश को आंसर शीट से प्रश्नों के जवाब देखकर आनलाइन प्रश्न पत्र हल करते हुए पकड़ लिया।
परीक्षा आयोजित करने वाली एजेंसी टीसीएस के परीक्षा केंद्र प्रभारी प्रणव सक्सेना ने सीसीटीवी कैमरे देखे तो इसमें नेटवर्क एडमिन नरेंद्र निवासी मुरार ही इन्हें आंसर शीट देता हुआ नजर आया। इसके बाद तीनों को पकड़ा गया। बिजौली पुलिस ने तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, कोर्ट ने तीनों आरोपितों को दो दिन की रिमांड भेज दिया है। इस मामले में एक दलाल का भी नाम सामने आया है, जिसने इन दोनों परीक्षार्थियों को नेटवर्क एडमिन से मिलवाया था।
दोनों परीक्षार्थियों से पूछताछ में आंसर शीट का सौदा दो लाख रुपये में होने की बात सामने आई है। आंसर शीट अगर हूबहू निकलती है तो इसमें पेपर लीक होने की आशंका की पुष्टि हो जाएगी।