यूपी, बस्ती। बस्ती जिले में अंत्योदय कार्डधारकों के लिए एक अच्छी खबर है। खाद्य तथा रसद विभाग ने निर्णय लिया है कि अंत्योदय कार्डधारकों को चीनी मुहैया कराई जाएगी।
चीनी वितरण की जानकारी
इस माह के खाद्यान्न वितरण में गेहूं व चावल के साथ चीनी भी दी जाएगी। मंगलवार से कोटेदार इसका वितरण शुरू कर देंगे। जनपद के 89067 अंत्योदय कार्डधारकों को 18 रुपये प्रति किग्रा की दर से तीन किग्रा चीनी प्रत्येक यूनिट धारक को दी जाएगी।
खाद्यान्न वितरण की जानकारी
खाद्यान्न वितरण की जानकारीजिला पूर्ति अधिकारी सत्यवीर सिंह ने बताया कि मंगलवार से 25 मार्च तक खाद्यान्न वितरण किया जाएगा। ई-वेईंग लिंक्ड ई-पास मशीनों के माध्यम से उचित दर विक्रेता कार्डधारकों को पर्ची उपलब्ध कराते हुए आवश्यक वस्तुओं का वितरण करेंगे।
अंत्योदय कार्डधारकों को मिलने वाली सुविधाएं
अंत्योदय कार्डधारकों को प्रति कार्ड 14 किग्रा गेहूं एवं 21 किग्रा चावल (कुल 35 किग्रा) का निश्शुल्क वितरण किया जाएगा। साथ ही तीन किग्रा चीनी भी इस बार खाद्यान्न के साथ दी जाएगी, जिसका भुगतान लाभार्थी को करना होगा।पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को मिलने वाली सुविधाएंपात्र गृहस्थी के 338255 कार्डधारकों को खाद्यान्न वितरित किया जाएगा। उन्हें प्रति यूनिट दो किग्रा गेहूं एवं तीन किग्रा चावल (कुल पांच किग्रा) का निश्शुल्क वितरण किया जाएगा।