प्रयागराजः अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) माध्यमिक विद्यालयों में पुरुष/महिला सहायक अध्यापक (टीजीटी) एवं प्रवक्ता संवर्ग (पीजीटी) भर्ती के लिए विषयवार शैक्षिक अर्हता निर्धारित कर दी गई है। अब राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के अध्यापकों की भर्ती के लिए निर्धारित की गई शैक्षिक अर्हता के समान एडेड विद्यालयों के लिए भी विषयवार संशोधन किया गया है। सबसे बड़ा परिवर्तन यह हुआ है कि पीजीटी भर्ती के लिए बीएड प्रशिक्षण अनिवार्य कर दिया गया है। टीजीटी एवं पीजीटी के कई विषयों के लिए कई संस्थानों की डिग्री अब मान्य नहीं होगी।
एडेड माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षक भर्ती के लिए अर्हता निर्धारित कर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद सचिव भगवती सिंह की ओर से शासन को प्रस्ताव भेजा गया था। इस संबंध में शासन के विशेष सचिव आलोक कुमार ने आदेश जारी कर दिया है। हाईस्कूल यानी कक्षा नौ और 10 के लिए 25 विषयों में सहायक अध्यापक (टीजीटी) भर्ती के लिए शैक्षिक अर्हता तय की गई है। इसी तरह इंटरमीडिएट यानी कक्षा 11 व 12 के लिए 49 विषयों में प्रवक्ता वेतन क्रम (पीजीटी) में भर्ती के लिए शैक्षिक अर्हता स्पष्ट की गई है। टीजीटी के कई विषयों के लिए निर्धारित योग्यता में अथवा का उल्लेख करते हुए कई विकल्प दिए गए थे। अब अधिकांश विकल्पों को हटा दिया गया है।
उदाहरण के लिए संगीत (गायन/वादन) के लिए यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा अथवा समकक्ष परीक्षा निम्न में से कोई एक परीक्षा (भातखंडे संगीत विद्यापीठ लखनऊ की संगीत विशारद परीक्षा अथवा प्रयाग संगीत समिति प्रयागराज की संगीत प्रभाकर परीक्षा अथवा गंधर्व महाविद्यालय मुंबई की संगीत विशारद परीक्षा अथवा माधो संगीत विद्यालय ग्वालियर की फाइनल परीक्षा यानी संगीत रत्न अथवा… कुछ और परीक्षा) शामिल थी, जिसे विलोपित कर नई व्यवस्था तय की गई है। इसके साथ ही भारत में एनसीटीई दवारा मान्यता प्राप्त पाठ्यक्रम में शिक्षा स्नातक (बीएड) की उपाधि को भी अनिवार्य किया गया है। इसी तरह प्रवक्ता संवर्ग में कई विषयों में शैक्षिक अर्हता में बदलाव कर बीएड को अनिवार्य बनाया गया है।